आर्मी रिक्रूटमेंट कार्यालय के निदेशक कर्नल महेश ने स्वयंसेवियों को दिए सफलता के टिप्स

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

हल्द्वानी, 19 मार्च 2025: महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ग्राम पनियाली में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में आर्मी रिक्रूटमेंट कार्यालय के निदेशक कर्नल महेश ने छात्राओं को सेना में भर्ती, कैरियर के अवसरों और सफलता प्राप्त करने के विभिन्न उपायों पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

कर्नल महेश ने अपने संबोधन में छात्राओं को अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं दृढ़ संकल्प के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में महिलाओं के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं और यदि छात्राएं मेहनत व लगन से तैयारी करें तो वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और समय प्रबंधन पर भी उपयोगी सुझाव दिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने कहा कि ऐसे सत्र छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने भविष्य की योजनाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि एनएसएस का उद्देश्य केवल सामाजिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता पंत, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. हिमानी, चंद्रशेखर भट्ट, सुनील खाती सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपूर्वा भट्ट द्वारा किया गया।

सत्र में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और सेना में करियर संबंधी अपनी जिज्ञासाओं को दूर करने के लिए कर्नल महेश से सवाल-जवाब भी किए। छात्राओं ने इस प्रेरणादायक सत्र के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *