बॉक्सिंग अब पावर गेम नहीं एक तकनीकी खेल है- हेमलता

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

उत्तराखण्ड की हेमलता बगडवाल गुप्ता भारतीय सीनियर महिला बॉक्सिंग टीम की कोच हैं । भारत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर जीत दिलाने और खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन में उनका बड़ा योगदान है । शीर्ष खिलाड़ी मैरी कॉम और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की स्पेशियल ट्रेनिंग के लिए भारत में उन्ही को चुना गया । हेमलता की बॉक्सिंग यात्रा पर संजय रावत से हुए लंबे संवाद के कुछ अंश –

आप उत्तराखण्ड से आती हैं, अपनी पृष्टभूमि के बारे में हमारे पाठकों को कुछ बताइए ।

मैं उत्तराखंड में अल्मोड़ा से हूं, मेरे पिता ‘बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा’ कैम्पस में कार्यरत थे । मेरा जन्म, स्कूली शिक्षा भी वहीं हुई, वहीं ( कुमाऊं विश्विद्यालय ) से ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन भी किया ।

ये बॉक्सिंग में भविष्य तलाशने का मन कैसे बना ।

ये तो शायद नियति थी । मैं भारतीय सेना में जाने का सपना देखती थी, क्योंकि परिवार में अधिकांश लोग सेना में ही थे । इसलिए मुझे मालूम था कि सेना में जाने के लिए स्पोर्ट्स बहुत जरूरी है, और फिर शुरू हो गया दौड़ और खेल का सिलसिला । अल्मोड़ा खेल परिसर में होने वाले तकरीबन सारे खेलों में मैंने भागीदारी की, बॉलीबाल तो नेशनल तक खेला । वहां ‘जिला क्रीड़ा अधिकारी’ थे श्री डी पी भट्ट जी, उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि तुम अच्छी खिलाड़ी हो बॉक्सिंग जॉइन करो । इस तरह वर्ष 1999 में पहली बार रिंग में उतरी और वर्ष 2000 में महिला नेशनल टीम में सलेक्शन हो गया और बेस्ट बॉक्सर अवार्ड पाया । फिर तो बॉक्सिंग सर चढ़ के बोलने लगी और वर्ष 2003 – 4 में मैंने NIS ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ) भी क्लियर कर लिया ।

तो NIS के बाद जल्द कोचिंग का रुख कर लिया आपने । अभी किस पद पर हैं आप ।

वर्ष 2004 में मुझे एक कैम्प के लिए बतौर कोच बुलाया गया और यहीं से लाइन बदल गई । 2004 से 2014 तक मैं सीनियर महिला बॉक्सिंग टीम की कोच रही । इस बीच 2007 में ‘स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ के तहत कॉन्टेक्ट पर विशाखापत्तनम पोस्टिंग हुई, फिर 2014 में परमानेंट कोच बन गई ।

इस महिला सीनियर टीम में किन किन खिलाड़ियों को कोचिंग दी आपने ।

ये लो लंबी फेहरिस्त हो जाएगी । फिर भी नेशनल – इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए मैरी कॉम, पिंकी डागरा, जैनी आर एल, लेखा के सी, कविता गोयल, पिंकी रानी, प्रियंका चौधरी और कमला बिष्ट थे जिन्हें मेन अचीवर कहेंगे ।

फ़िल्म ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा की ट्रेनिंग के लिए कैसे चुनाव हुआ आपका ।

फ़िल्म के डायरेक्टर मुझसे मिलने आए थे । उन्होंने मैरी कॉम फ़िल्म के बारे में बताया, रिंग में मैरी कॉम की प्रेक्टिस और परफॉर्मेंस पर बात की और कहा कि प्रियंका चोपड़ा को आप ट्रेनिंग दीजिए ।

फिल्मी हस्तियां खास तौर पर स्टार्स कुछ नखचढे होते हैं ऐसा माना जाता है । ट्रेनिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ आपके अनुभव कैसे रहे ।

पहले तो मुझे भी ऐसी ही शंका थी । मैं उसे गोवा में उसके घर पर मिली, वह मुझसे हनी मैम ( मेरा निक नेम ) कह कर मिली । पहली मीटिंग में मैंने साफ करना ठीक समझा कि, मैं तुम्हें प्रियंका जी – प्रियंका जी कह कर नहीं बुला पाऊंगी । प्रेक्टिस के वख्त तुम मेरी स्टूडेंट और मैं तुम्हारी कोच, तभी बेहतर नतीजे सामने आ पाएंगे , तो उसने भी ऐसा ही व्यवहार रखा । अच्छी स्टूडेंट की तरह सारी बातें मानी और प्रेक्टिस करती रही । एक बात और हुई कि उन लोगों को एयरकंडीशनर जिम की आदत होती है जिसके लिए मैं राजी नहीं थी, तो आसानी से मान गई । जैसे आम तौर पर खिलाड़ी प्रेक्टिस करते हैं वैसे ही प्रेक्टिस की । मुझसे बोली भी कि मैम आज पहली बार मेरे कपड़े पसीने में भीगे हुए हैं । बहुत प्रोफेशनल है वह । रात 12 बजे शूटिंग से लौटती थी फिर भी सुबह 6 बजे प्रेक्टिस के लिए हाजिर हो जाती थी ।

मेरा मानना है कि अच्छा कोच होना और अच्छा परफॉर्मर होना दोनों अलग अलग बातें हैं । ये जरूरी नहीं कि अच्छा खिलाड़ी, एक अच्छा कोच भी हो और एक अच्छा कोच, अच्छा खिलाड़ी भी हो ।

बिल्कुल । मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूँ । मेरा अनुभव रहा है कि बहुत अच्छे परफॉर्मर जब कोचिंग लाइन में आए तो वे उतने सफल नहीं हुए । दरअसल जो अच्छे परफॉर्मर या गोल्डमेडिलिस्ट होते हैं उनका अपना एक माइंड सेट होता है । वो किसी भी खिलाड़ी को अपनी तरह ढालने की कोशिश करते हैं जो सम्भव ही नहीं है । क्योंकि सबकी स्किल्स एक सी नहीं होती हैं । जैसे किताबी पढ़ाई और व्यवहारिक जीवन बिल्कुल अलग अलग बातें हैं । कोच की असल प्रतिभा इस बात पर है कि वह अलग अलग स्किल्स वाले स्टूडेंट्स से किसी भी तकनीक को अचीव करवा ले ।

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख़िलाड़ियों के व्यवहार को देख कर कई बार ऐसा महसूस होता है जैसे वो सब कुछ जान गए हों और अब कुछ जानने को बांकी नहीं बचा ।

ऐसा भी होता है मगर बहुत कम । मेरा अपना मानना है कि चीजें, तकनीक बहुत तेजी से बदल रही हैं । जिन नियमों और तकनीक के साथ हमारे सीनियर्स खलते थे, उनके और हमारे खेल में बहुत अंतर है । जो अब आ रहे हैं उनके और हमारे खेल में भी बहुत अंतर आ चुका है । सुरक्षा की दृष्टि से नियम और तकनीक बहुत तेजी से बदल रहे हैं । जैसे पहले नॉक आउट बहुत होते थे, हमारे समय में कम हो गए । RSE डिसिजन्स हैं कि नॉक आउट अब बिल्कुल नहीं होते । आप देखिएगा सारे खेल अब टेक्निकल हो गए है । बॉक्सिंग पहले पावर गेम था, अब बिल्कुल टेक्निकल हो गया है । पुराने कोच अनजाने ये कह सकते थे कि रिंग में जाना है और सामने वाले को गिरा देना है । अब यह सब नहीं सिखाया जाता । अब हम सिखाते हैं कि तुमने स्कोर करना है । प्वाइंट देने नहीं हैं बल्कि लेने हैं ।

एक आंखरी सवाल । मैरी कॉम एक आदिवासी इलाके से आती हैं, अपनी हिम्मत, जिद और कौशल के दम पर दुनियां भर में ख्याति पाती हैं । पर उन पर जब फ़िल्म बनती है तो उनके किरदार में एक खूबसूरत महिला को दिखाया जाता है । इस पर आपका क्या मत है ।

ये सवाल तो बहुत गंभीर है । बोलूंगी तो बात बहुत लंबी हो जाएगी । सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि किसी फिल्म मेकर से आदर्श सामाजिक मूल्यों की अपेक्षा करना ठीक नहीं है । क्योंकि उसे हमसे ज्यादा पता है कि उसने जिस फ़िल्म में निवेश किया है वो मुनाफे के साथ वापस कैसे आएगा । इतना काफी है कि उसने महिला प्रधान फ़िल्म बनाने का रिस्क तो लिया ही है ।

Read More – इन बच्चों को बहुत जरूरत है आपकी देख-रेख की, पर पहले इन्हें जान लेना बहुत जरूरी है


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

2 thoughts on “बॉक्सिंग अब पावर गेम नहीं एक तकनीकी खेल है- हेमलता

  1. खेल से जुड़े हुए लेख के हिसाब से बेहद सधा हुआ और हर सवाल जरूरी था, आशा करता हूं ऐसे ही प्रेरणादायक और भी लेख सामने आते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *