
आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अपग्रेड हल्द्वानी के मिस्टर सत्येंद्र यादव, श्री हेमंत सनवाल ,एवं अनीशा ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी ।कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के मूल तत्वों से अवगत कराना तथा विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म जैसे (सोशल मीडिया,सर्च इंजन, तथा ईमेल,) आदि का प्रभावी ढंग से उपयोग करने का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना था। कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम में संयोजक डॉक्टर रश्मि पंत ,डॉ विभा पांडे, डॉक्टर चंद्र प्रकाश, डॉक्टर संजू, डॉ विवेक आदि उपस्थित रहे।