कलर्स ऑफ होप ने जगाई नई उम्मीदें

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

लंबे अरसे से रचनात्मक, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों की बाट जोहते नगर हल्द्वानी लिए आज खुशी का मौका था, जिसका नगरवासियों ने तहे दिल से स्वागत भी किया । ये मौका मुहय्या कराया कला और संस्कृति पर काम करने वाले ‘ काफल ट्री फाउंडेशन ‘ ने । इस बैनर तले ‘कलर्स ऑफ होप’ नाम से ‘ए ग्राउंड पेंटिंग एग्जीवीशिन बाय यंग आर्टिस्ट्स’ का आयोजन किया गया ।

‘काफल ट्री फाउंडेशन’ द्वारा रमोलिया हाउस, कालाढूंगी चौराहा, हल्द्वानी में 31 मार्च से 4 दिन की पेंटिंग एग्जिबिशन ‘कलर्स ऑफ होप’ के पहले दिन आज कई कला प्रेमी पहुंचे. प्रदर्शनी में कुमाऊनी फोक आर्ट, मिनिएचर, नवरस, नंदा राजजात यात्रा, उत्तराखण्ड की धार्मिक कला, जलरंग द्वारा दैनिक जीवन चित्रण, बुद्धा आर्ट उत्तराखण्ड का लोक जीवन सुबह आदि विषयों पर 60 से ज्यादा पेंटिंग्स रखी गयी हैं. प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने कहा कि हल्द्वानी में यह अपनी तरह की पहली प्रदर्शनी है, इस नयी संस्कृति का स्वागत है.

10 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाली इस चित्रकला प्रदर्शनी में अल्मोड़ा और नैनीताल फाइन आर्ट आर्टिस्टों की पेंटिंग्स प्रदर्शन के लिए रखी गयी हैं. 3 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में हेमलता कबडवाल ‘हिमानी,’ विशाल चन्द्रा, भावना जोशी, बबीता काण्डपाल, पंकज पाल, पारुल बिष्ट, योगेश सिंह भंडारी, दिव्या जोशी, प्रियंका आगरकोटी, कशिश कुंजवाल, गरिमा आर्या की पेंटिंग्स प्रदर्शन के लिए रखी गयी हैं.

आज सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्र भी प्रदर्शनी देखने पहुँचे. आज विजिट करने वालों में मिताली जोशी, वर्तिका पंत, तनु सिंह, अदिति जोशी, काव्य जोशी, साक्षी बोरा, निकिता शर्मा, नीरज अग्रवाल, मयाली पाण्डे, ने भी प्रदर्शनी का जायजा लिया.


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *