महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में नमामि गंगे द्वारा”गंगा स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

आज दिनांक 28 मार्च 2025 कर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “गंगा स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गंगा की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा, गंगा हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। इसकी स्वच्छता और संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस तरह की प्रतियोगिताएं जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं, और हमें अपने कर्तव्यों का एहसास कराती हैं।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने स्वच्छता पखवाड़े की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है। जब तक हम गंगा और अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ नहीं रखेंगे, तब तक हमारा पर्यावरण संतुलित नहीं रहेगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में इस विषय पर जागरूकता फैलाना है

।प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी:

प्रथम स्थान – बीए चतुर्थ सेमेस्टर की बबीता चिलवाल

द्वितीय स्थान – बीए द्वितीय सेमेस्टर की गीतांजलि महर

तृतीय स्थान – बीए द्वितीय सेमेस्टर की अस्मिता पुनेठा

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ0 मंजरी चौधरी, डॉ0 रुचि रजवार और डॉ0 गीता पंत शामिल रहीं, जिन्होंने छात्राओं के विचारों का मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षाविद भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 हिमानी, डॉ0 रेखा जोशी आदि शामिल थे। सभी ने प्रतियोगिता की सराहना की और छात्राओं को भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया।


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *