महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

आज दिनांक 20 मार्च 2025 को नमामि गंगे के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत कर स्वच्छता अपनाने, गंदगी न फैलाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि 16 से 31 मार्च 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें प्लास्टिक प्रदूषण, खुले में कूड़ा फेंकने की समस्या, गंगा नदी की स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन की जरूरत को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान को लेकर दिया गया संदेश भी सुनाया गया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब देश का हर नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बना लेगा, तभी एक स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण संभव होगा। गंगा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है, इसकी स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस दौरान महाविद्यालय की हिंदी विभाग प्रभारी डॉ0 नीता शाह ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सभी से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और स्वच्छ भारत मिशन में सक्रिय योगदान देने की अपील की।कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ0 गीता पंत, डॉ0 हिमानी, डॉ0 प्रभा साह, सुनील खाती, चंद्र शेखर भट्ट और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *