मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की नर्सिंग छात्राओं ने महिलाओं में टॉर्च संक्रमण की रोकथाम और फर्स्ट ऐड पर दी जानकारी

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

हल्द्वानी, 23 अप्रैल।महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की नर्सिंग छात्राओं ने महिलाओं में TORCH संक्रमण की रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड) पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने छात्राओं की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा, ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य चेतना बढ़ाने के साथ-साथ छात्राओं में भी जागरूकता उत्पन्न करते हैं।कार्यशाला में सृष्टि भट्ट ने TORCH संक्रमण के कारणों पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि टॉर्च संक्रमण संक्रामक रोगों का एक समूह है जो गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के दौरान या जन्म के बाद माँ से बच्चे को हो सकता है. ये संक्रमण विभिन्न प्रकार के सूक्ष्मजीवों के कारण होते हैं, जिनमें वायरस और परजीवी शामिल हैं. वहीं नेहा भंडारी ने इससे बचाव के उपाय बताए।रचना मेहरा और रिया ने फर्स्ट ऐड के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देते हुए सीपीआर, रक्तस्राव रोकने और जलने की स्थिति में प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला।

इसके अतिरिक्त रमा, सेजल और संजना ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई और उनसे बचाव के उपायों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने कहा कि छात्राओं ने विषयवस्तु को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत कर स्वास्थ्य संबंधी सजगता उत्पन्न की।एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. रेखा जोशी ने छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणास्पद पहल बताया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता पंत ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य न केवल छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देना था, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना भी था।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *