ओ मेरी मृत्यू

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

सपना भट्ट की ये कविता दरसअल कविता मात्र नहीं बल्कि ये एक प्रारूप है । कि दुनियां भर के लोग इस प्रारूप के जरिए अपनी आकांक्षाओं अपनी उड़ानों को पंख दे सकें ।

ओ मेरी मृत्यु !
अभी स्थगित रख अपनी आमद ।

कि अभी मैंने देखा नहीं समंदर कोई
अभी किसी वर्षावन में भटकी नहीं
आर्द्रता से भरा, खाली मन लेकर।

अभी किसी ऐसी यात्रा की सुखद स्मृति मेरे पास नहीं
कि जिसमे रेलगाड़ी में ही होती हों
तीन सुबहें और दो रातें ।

अभी हुगली के रेतीले तट पर
नहीं छोड़ी मैंने अपने थके हुए पैरों की भटकन।
अभी नौका में बैठाकर पार ले जाते
किसी मल्लाह की करुण टेर ने मुझे बाँधा नहीं।

अभी मेरे पास नहीं है दोस्तोवस्की का समूचा साहित्य
अभी मैंने किरोस्तामी को पूरा जाना नहीं।
अभी मजीदी की एक फ़िल्म
राह तकती है मेरी, फोन की गैलरी में चुपचाप।

अभी मेरा एक दोस्त जूझ रहा है हर साँस के लिए
अभी उसके माथे पर ठंडे पानी की पट्टियां नही रखीं
उसे दिलासा नही दिया।

अभी मेरी बेटी बच्ची ही है नन्ही सी
अभी मैंने उसे दोस्त नहीं किया
अभी पूछा भर है कि “प्यार में है क्या तू मेरी बच्ची”?
अभी अपने प्रेम के विषय मे बताने का साहस नहीं जुटाया ..

और तो और
अभी उस पगले से भी है एक ही मुलाकात
अधूरी और सकुचाई हुई
अभी उसने मेरा हाथ नहीं थामा
अभी उसने मुझे चूमा नहीं।

सपना भट्ट


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

One thought on “ओ मेरी मृत्यू

  1. जीवन की नई परिभाषा गढ़ती और अनछुए पहलुओं को रेखांकित करती , बहुत शुभकामनाएं कवि को ❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *