
आज दिनांक 07/02/2025 रामपुर जिले के संस्थान एपेक्स इंस्टिट्यूट में पॉलिटेक्टिंक चलो अभियान (पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा JEECUP 2025) का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ धीरज गुणवंत के द्वारा किया गया, संस्थान में आए जीआईसी जय नगर के छात्रों को संबोधित करते हुए उनको कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। जहां विद्यालय के आटोमोटिव प्रशिक्षक सद्दाम हुसैन एवं संस्थान के संबंधित विषय के अध्यापको ने ऑटोमोबाइल से संबंधित कार्यशाला में संबंधित विषय जानकारी छात्रों को दी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के श्री आदर्श जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मधुस्मिता, माधुरी गुप्ता, मनुराज मिश्रा, डॉ. रेनू जोशी, और अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।