महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की प्राचार्य, प्रोफेसर आभा शर्मा को आगामी 29 दिसम्बर को प्रतिभा अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ, मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति, और सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामदत्त शर्मा करेंगे, और मुख्य अतिथि के रूप में मा. सांसद श्री अजय भट्ट इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. फकीर सिंह के अनुसार, प्रोफेसर आभा शर्मा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय कार्यों, नई शिक्षा नीति और नवाचारी क्रियाकलापों में उनकी विशेष भूमिका के कारण दिया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर ए.के. श्रीवास्तव और अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्राचार्य को शुभकामनाएं और बधाई दी।