महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में वीर बाल दिवस पर आयोजित की गई संगोष्ठी

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

आज 26 दिसंबर 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में एक व्यापक सफाई अभियान चलाया। बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की याद में वीर बाल दिवस की शुरुआत की थी।

एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि 2022 में पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता पंत ने कहा कि वीर बाल दिवस खालसा पंथ के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। एनसीसी प्रभारी डॉ. रेखा जोशी ने कहा कि सिख धर्म के अंतिम गुरु, गोबिंद सिंह जी के छोटे बच्चों ने अपनी आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी, और यह दिन उनकी प्रेरक कहानियों को याद करने का भी है ताकि आज की पीढ़ी यह समझ सके कि देश के लिए बलिदान देने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता।

इसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन के प्रचार कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. फकीर सिंह, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. हिमानी, डॉ. रुचि रजवार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *