समानांतर डेस्क
सत्ता सलामत रहे इस बात को लेकर हर विचार की राजनैतिक पार्टियां कई स्तरों पर काम करती हैं। अब किस पार्टी के शीर्ष नेता अपने कैडर को कैसे काम पर लगाते हैं यह उनके विचार नहीं बल्कि त्वरित एजेंडे पर होता है ।
ग्रेटर हल्द्वानी कहलाने वाले कस्बे में जहां जिला नैनीताल की जिलाधिकारी की छद्म राजनैतिक गतिविधियों को लेकर विधायक सुमित हृयदेश अक्रोशित है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया उनके एक उस काम को लेकर प्रफुल्लित हैं जो उनके अधिकार क्षेत्र में आसानी से हो जाता है।
आज के वाकिए के हिसाब से कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने व्हाट्सएप के जरिए एक गांव जिसे ब्लूटी कहा जाता है, वहां हर घर नल – हर नल जल को लेकर प्रशासनिक भ्रष्टाचार की शिकायत की गई। जिसका संज्ञान ले जिलाधिकारी महोदय ने त्वरित संज्ञान लिया और अधिनस्थों को शिकायतकर्ता के काम पर लगा दिया।ऐसा नहीं कि किसी खास व्यक्ति के काम के लिए जिलाधिकारी महोदया ऐसा कदम उठाती हों, वे किसी भी साधारण व्यक्ति की शिकायत पर अमूमन ऐसा ही करती हैं।
अब आती है बात कांग्रेस की जहां जिलाधिकारी के विरोध में जन अक्रोश रैली इसलिए निकाली जा रही क्योंकि जिलाधिकारी महोदया अब सत्ता के पक्ष में होकर संवैधानिक दहलीजों को नांगने लगी हैं। वहां कांग्रेस प्रवक्ता का जिलाधिकारी के प्रति अहसान जता देना बहस का मुद्दा तो बनता ही है।