माय भारत पोर्टल आउटरीच बढ़ाने के लिए जागरूकता पदयात्रा एवं नशा उन्मूलन व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

आज दिनांक 21 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्राम पनियाली में चल रहे विशेष शिविर के चौथे दिन डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूत करने और माय भारत पोर्टल की पहुँच (Outreach) बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को माय भारत पोर्टल से जोड़ना, सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और डिजिटल सेवाओं का उपयोग बढ़ावा देना था।

इसके साथ ही, नशा उन्मूलन एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी जागरूकता बढ़ाने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य इसके हितधारकों को माय भारत पोर्टल के लाभों से अवगत कराना था, जिससे वे डिजिटल माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा सुविधाओं और अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकें।

इसमें स्वयंसेवियों ने हस्तलिखित मार्गदर्शिका बनाकर घर घर जाकर ग्रामवासियों को पंजीकरण से संबंधित प्रक्रिया को समझाया। पदयात्रा के उपरांत आयोजित नशा उन्मूलन एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर में सुशील तिवाड़ी अस्पताल के वरिष्ठ मनोविज्ञानी डॉ. युवराज पंत ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नशे की लत मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए घातक है और इसे रोकने के लिए समय रहते उचित कदम उठाने की जरूरत है। शिविर में मानसिक तनाव प्रबंधन और नशा मुक्ति के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत डॉ0 हिमानी, सुनील खाती चंद्र शेखर भट्ट आदि उपस्थित रहे। संचालन स्वयंसेवी मालविका ने किया।


Share the Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *