अखिल भारतीय किसान महासभा ने तमिलनाडु के कांचीपुरम में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आवाज उठा रहे किसानों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। किसान महासभा ने गिरफ्तार किसानों की तत्काल रिहाई और जबरन भूमि अधिग्रहण रोकने की मांग की है।
ज्ञात हो कि चेन्नई के पास परंतुर में प्रस्तावित नए हवाई अड्डे की परियोजना को अभी तक पर्यावरण मंजूरी नहीं मिली है। इस क्षेत्र में जल संभरण क्षेत्रों का पर्यावरणीय अध्ययन करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट भी अभी तक जारी नहीं की गई है। ऐसे में परंतुर में सरकार द्वारा बल पूर्वक भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाना वैधानिक नहीं है!
इस नए हवाई अड्डे के लिए खेती की भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों की लंबे समय से लड़ाई जारी है। इसी क्रम में 3 जुलाई 2024 को कांचीपुरम कलक्ट्रेट पर शांतिपूर्वक अनशन करने का प्रयास करने वाले परंतुर क्षेत्र के किसानों की गिरफ्तारी निंदा का विषय है।
हम मांग करते हैं कि-
गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा करे !
संघर्षरत किसानों की मांगों को स्वीकार करें!
परंतूर में खेती की भूमि का अधिग्रहण रोकें!
पुरुषोत्तम शर्मा
राष्ट्रीय सचिव
अखिल भारतीय किसान महासभा