गौरव जोशी
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की सौ वीं जयंती मनाई गई।उनकी जयंती पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई को युग पुरुष बताते हुए उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों में से विशेषकर विदेश नीति सहित भारत को परमाणु शक्ति बनाने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र निर्माण में सुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वक्ता डॉ0 फकीर सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने सदैव यही बताया कि राष्ट्र में लोकतंत्र की सफलता वहां के सुशासन पर निर्भर होती है। उन्होंने जनता को सुशासन के माध्यम से सदैव कल्याण करने का संदेश दिया। वक्ता डॉ0 रुचि रजवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपनी कविताओं के माध्यम से उच्च आदर्शों को जीवन में उतार कर सदैव राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से कार्य करने व उसको विकसित बनाने की युवा पीढ़ी को सीख दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, एनसीसी प्रभारी डॉ0 रेखा जोशी, एनएसएस प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत आदि उपस्थित रहे।