संजय रावत
काफल ट्री फाउंडेशन द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर को रमोलिया हाउस, सरस मार्केट में 2 लघु नाटकों का मंचन किया गया । नाटक अमृता प्रीतम लिखित जंगली बूटी और हरिशंकर परसाई लिखित इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर ।
जंगली बूटी ग्रामीण परिवेश की महिला के निश्छल प्रेम की गाथा है तो इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर पुलिस व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर व्यंग्य है ।
नाटकों का निर्देशन किया था रितु सिनोली और अंकित चौधरी ने । प्रियांशी त्रिपाठी, गरिमा, मुकुल कुमार, आरव कुमार, श्रीनिवास कोहली, मनीष आर्या, आशा पाण्डे रहे ।
कार्यक्रम में हाल ही में जियो सिनेमा में रिलीज फ़ीचर फ़िल्म ‘समोसा एंड संस’ टीम ने दर्शकों को अपनी फ़िल्म के बारे में जानकारी दी । इस दौरान फ़िल्म की निर्देशक शालिनी साह, लेखक दीपक तिरुवा, अभिनेता चंदन बिष्ट और डायरेक्ट ऑफ फ़ोटोग्राफ़ी राजेश साह कक्कू ने दर्शकों को संबोधित किया ।
सफल मंचन के बाद विधायक सुमित हृदयेश ने कलाकारों को सर्टिफिकेट वितरण किया ।