गौरव जोशी
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राएं करेंगी राष्ट्रीय एकता शिविर में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व। प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की बीए तृतीय सेमेस्टर की प्राची गिरी और परीक्षा जोशी दिनांक 21 से 27 दिसम्बर तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) में चयन हुआ है।
महाविद्यालय के लिए उपलब्धि बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय की 2 छात्राओं अंजली और निकिता आर्या ने दिनांक 21 से 27 अक्टूबर 2024 तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में तथा बीकॉम पंचम सेमेस्टर की भाग्यश्री तथा बीएससी तृतीय सेमेस्टर की अंजलि दुर्गापाल ने राष्ट्रीय एडवेंचर शिविर में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई संदेश प्रेषित किये।