गौरव जोशी
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी ने हासिल किया कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला योग चैंपियनशिप का खिताब। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में महाविद्यालय की योग विभाग की छात्राओं ने चैंपियनशिप अपने नाम की।
महाविद्यालय से 6 प्रतिभागियों ने योग प्रशिक्षिका ज्योति चुफाल के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में होने वाली योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें महिला वर्ग में महाविद्यालय की टीम ने चैंपियनशिप अपने नाम की। इस अवसर पर योग विभाग प्रभारी डॉ0 हिमानी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दीं।